नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 01-09 फरवरी तक

 
pic

utkarshexpress.com नई दिल्ली-  प्रगति मैदान में केशव पब्लिशर्स विश्व पुस्तक मेला 01-09 फरवरी तक जारी रहेगा।  हॉल न.  01-02 स्टॉल संख्या K07 पर केशव पब्लिशर्स द्वारा पब्लिश की गई किताबें आपको साहित्य के विभिन्न क्षेत्रों से रूबरू कराएँगी। जिसमें  सुश्री दीप्ति शुक्ला की कॉफ़ी टेबल बुक  "करूणामयी श्री राधे" डॉ. धन्नजय मणि त्रिपाठी गोरखपुर का उपन्यास" पिया बावरी"  आपको प्रेम के नए आधार पर ले जाएगा। 
साथ ही राधाकृष्ण के प्रेम पर आधारित पुस्तके प्रसादम, समष्टि,  पाती, छप्पन भोग,  रंगी मे श्याम रंग, फागुन आयो रे, प्रेमावलंबन विशेष आकर्षण रहेंगी l 
2025 के  संस्करण से वडोदरा की प्रतिभा शर्मा की "आत्ममंथन", कोलकाता से ग़ज़लकारा उषा उर्वशी जैन की बेहतरीन गजलों का संग्रह "गुनगुनाती गजलें",
नवगीत के सशक्त हस्ताक्षर डॉक्टर ललित त्रिपाठी लालगंज रायबरेली की पुस्तक "मेरी सीपी मेरे मोती",
 अनुज तिवारी जौनपुर (उन्नाव) का कहानी संग्रह "कथा लोक -प्रथम भाग जिसमें 15 कहानियाँ आपको ग्रामीण भारत से रूबरू कराते हुए यथार्थ की भूमि पर लाकर कुछ सोचने के लिए नया दे जाएँगी। इसी में हास्य व्यंग्य संग्रह "नरेश बजाज के तरकश के तीर", सीमा रहस्यामयी  की कृति "प्रतिध्वनि", पंकज सेठी की  "इनवेस्टमेंट ट्रेडिंग साइकोलॉजी", रूहीन कौशल की "ट्विस्टेड टेल्स"  वैष्णवी शर्मा की  'गोलू के गुलगुले' एवं कवि सूर्यांश रिजुल शुक्ला का काव्य संग्रह "नन्हे कदम बड़े सपने" तथा अन्य प्रकाशन दोलन रॉय की "सतरूपा" पूजा यादव की "येल्लो पेजस" जैसी अन्य विविध पुस्तकें आपको साहित्यिक आनंद की अनुभूति कराएँगी। 

Share this story