जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अंबेडकरनगर ने स्थापित किया एक और कीर्तिमान

 
pic

Utkarshexpress.com अंबेडकर नगर - उत्तर प्रदेश के जनपद अंबेडकर नगर का जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अपने जनपद के सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को गौरवान्वित करने के लिए नित नये कदम उठा रहा है। 
पिछले दस महीनों में कलेक्ट्रेट परिसर में टी -55 टैंक, वीरगति प्राप्त सैनिकों और पदक विजेताओं के नाम पर अम्बेडकर नगर के गोहन्ना चौराहे तथा दोस्तपुर तिराहे का नामकरण तथा दो दिन पूर्व सिपाही लाल चंद यादव, नायब सूबेदार भगवान सिंह और शौर्य चक्र विजेता कारपोरल केशवनाथ उपाध्याय के नाम का तहसील प्रांगण में शिलालेख लगाया गया है।
इसी कड़ी में चार वार ट्राफी (105 MM RCL)  अगले कुछ दिनों में अंबेडकर नगर पहुंचने वाली है, जिन्हें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और वार मेमोरियल में लगाया जाना प्रस्तावित है। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अम्बेडकर नगर  का अपना नया भवन निर्माणाधीन है।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में वार ट्राफी के मामले में जनपद अम्बेडकर नगर प्रदेश में शीर्ष पर पहुंच गया है। इतनी वार ट्राफी प्रदेश के किसी भी जनपद के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में नहीं है। आपको बताते चलें कि यह वही आर सी एल गन है जिसके द्वारा सी क्यू एम एच  अब्दुल हमीद (परमवीर चक्र, मरणोपरांत) ने पाकिस्तान पैटर्न टैंकों के परखच्चे उड़ा दिए थे ।
जनपद अंबेडकर नगर फैजाबाद जिले से अलग होकर सन 29 नवंबर 1995 को अलग जिला बना था। अपने जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों और वीरता पदक विजेताओं के लिए समर्पित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अंबेडकरनगर के अधिकारी और कर्मचारियों ने बाधाओं से टकराते हुए जिस मनोयोग से इतने कम समय में यह मुकाम हासिल किया, वह प्रशंसनीय है।  - हरी राम यादव, अयोध्या , उत्तर प्रदेश

Share this story