उत्तराखंड में आज मिले 60 कोरोना मरीज
Tue, 16 Mar 2021

Utkarshexpress.com देहरादून | उत्तराखंड में 15 मार्च 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 97866 आज कुल 60 नए मामले मिले, वही 94168 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1704 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से एक की मौत हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 35 हरिद्वार में 10, नैनीताल में 7 उधमसिंहनगर में 4 कोरोना के नए मामले मिले है | वही आज प्रदेश में 30081 लोगो को कोरोना टीका लगाया गया | अब तक 94168 मरीज हुए है ठीक, कोरोना संक्रमण से 1704 लोगो की मौत भी हुई है |