अंगुलियों का रंग बदलना, डायरिया, आंख लाल होना कोरोना के नए लक्षण
Fri, 2 Apr 2021

Utkarshexpress.com देहरादून | जैसे जैसे समय गुजर रहा है कोरोना भी अपना रूप (लक्षण ) बदल रहा है अब कोरोना लक्षण भी बदल रहा है, जो लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसे समझने की जरूरत है। ताकि सही समय पर लोग अपना इलाज करवा सकें। विदित हो कि पहले बुखार, मुंह का स्वाद चले जाना, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश, सिरदर्द मुख्य तौर पर लक्षण सामने देखा जाता था लेकिन, अब इसके साथ में कोरोना के नए लक्षण में अंगुलियों का रंग बदलना, डायरिया, त्वचा पर दाग या खुजली होना, शरीर व सिर दर्द, आंख लाल होना शामिल है। कई ऐसे मरीजों में ये सारे लक्षण सामने आने के बाद अब इससे संबंधित लोगों का भी कोरोना जांच कराया जा रहा है।