मेरठ में प्रेमी को पीटकर उतारा मौत के घाट

मेरठ। मवाना क्षेत्र के गांव अटौरा में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की परिवार वालों ने लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर तालाब किनारे फेंक दिया। नामजदगी के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने प्रेमिका, उसके पिता, बाबा, चाचा समेत सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गांव अटौरा निवासी राजकुमार गुर्जर के बेटे अभिषेक (18) का अपनी पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग था। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वह प्रेमिका से मिलने दीवार फांदकर उसके घर पहुंचा। युवती के परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडों व बेल्ट से पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरा और भैंसा-बुग्गी में रखकर गांव से बाहर तालाब किनारे फेंक दिया। उधर, अभिषेक को चारपाई पर न देख उसकी दादी धर्मवती व अन्य स्वजन ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह उसका शव गांव के बाहर तालाब किनारे बोरे में मिला। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र ने ग्रामीणों की मदद से शव को बोरे से निकलवाया। मृतक के चेहरे व शरीर पर चोट और गर्दन पर फंदे के निशान थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता राजकुमार ने प्रेमिका, उसके पिता, चाचा, बाबा व अन्य स्वजन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ उदय प्रताप ने बताया कि नामजद प्रेमिका व उसके स्वजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।