होली है रंगों से भरा त्यौहार = डा. अनीता शाही सिंह
Mon, 29 Mar 2021

एक दूजे को रंग लगाओ,
मन की कड़वाहट को छोड़ो,
सब मिलके ख़ुशियां मनाओ,
अपनी परम्परा कभी न छोड़ो,
होलिका दहन का मतलब समझो,
हिरणकश्यप के दंभ को तोड़ो,
भक्त प्रह्लाद को रखना याद,
कभी न छोड़ना सच का साथ,
होली तो आज मनाना है,
रंग गुलाल तो बहाना है,
दूरियां सारी दिलों की मिटाना है।
= डा अनीता शाही सिंह, प्रयागराज