वायु प्रदूषण जागरूकता साइकिल रैली का किया आयोजन
utkarshexpress.com ढोरी (बोकारो) - महिला कल्याण समिति ढोरी ,बोकारो द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन के सौजन्य से करगली रेलवे गेट बेरमो बोकारो में एक वायु प्रदूषण जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। काफी संख्या में पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगो और छात्रों ने भाग लिया। रैली काफी सफल रही । आसपास के लोगो ने काफी उत्सुकता दिखायी और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया। अधिक से अधिक आसपास के आवागमन हेतु साइकिल का उपयोग करने का वचन दिया, ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जाय। चूंकि यह क्षेत्र कोलफील्ड एरिया है जहाँ वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। ऐसे में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम की काफी आवश्यकता है। यह बात हरी झंडी दिखाकर रैली को बिदा करते हुए प्रतिष्ठित समाजसेवी पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा।
संस्था के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने कहा स्वीच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सौजन्य से क्षेत्र में लगातार वायु प्रदूषण के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका काफी लाभ मिल रहा है लोगो को इस तरह के अयोजन लगातार आगे भी किए जायेंगे। क्षेत्र के लोगो का काफी सहयोग मिल रहा है। सरकार और प्रशासन को वायु प्रदूषण के प्रति गंभीर होने की ज़रूरत है, ताकि प्रभावित लोगो को इसके दुष्प्रभावों से बचाया जा सके । पर्यावरण को बचाया जा सके। इस अवसर पर श्रीकांत सिंह और लक्ष्मण कुमार ने भी भाग लिया और सफल आयोजन में सहयोग किया।
- श्याम कुंवर भारती (महासचिव) महिला कल्याण समिति धोरी, बोकारो