"अखण्ड नाद संगीत महायज्ञ" का "माँ काली मंदिर" में होगा महा आयोजन

 

Utkarshexpress.com मुजफ्फरपुर (बिहार) - हम सभी ने अपने जीवन काल में यज्ञ तो कई देखे होंगे पर मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा प्रखंड के सिमरा माँ काली मंदिर में होने वाला "अखण्ड नाद संगीत महायज्ञ" एक अनमोल अद्वितीय यज्ञ है। इस यज्ञ को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु इस यज्ञ के आयोजन कर्ता विष्णुदेव भंडारी विगत 9 महीने से फलाहार पर हैं। बिहार राज्य के विख्यात तबला वादक विष्णुदेव भंडारी एवं इनके आत्मीय सहयोगियों द्वारा इस महायज्ञ को संपन्न किया जाएगा। विष्णुदेव भंडारी स्वयं विपन्नता में जीवन यापन करके भी साहित्य, गीत-संगीत एवं तबलावादन को अब तक जीवंत रखा है जो अति सराहनीय कदम है, वंदनीय हैं। इस महायज्ञ के आयोजनकर्ता - अरविंद कुमार पौद्दार,रामटहल चौधरीष रामकिशोर चौधरी, श्री ब्रह्मांड ठाकुर, एवं चंदेश्वर शर्मा (सामाजिक नेता) हैं। दिनांक 19 फरवरी एवं 20 फरवरी को लगातार ताल दादरा पर आधारित तबलावादन होना सुनिश्चित है, 20 फरवरी की पूरी रात शास्त्रीय संगीत का आयोजन होगा। इस महायज्ञ के आयोजन में इन कलाकारों की भी पावन उपस्थिति रहेगी- अरविंद कुमार पौद्दार, कुमार संदीप(युवा कवि), रंजन कुमार, रामचन्द्र ठाकुर, पंडित अमरनाथ झा, बब्लू कुमार, गौतम कुमार, श्याम मोहन मिश्रा, दिगविजय नारायण सिंह, सरविंद कुमार राय, अशोक शर्मा, सुरेंद्र कुमार सहनी, गोलु कुमार, शेखर कुमार, संतोष कुमार, शमशेर बहादुर, रामनरेश राय, वासुदेव साह, कृष्णमोहन नटराज, सरस्वती कुमारी, इंदर राय, दीपक कुमार, सरस्वती कुमारी उर्फ बुलबुल, राजकुमार मिश्र, निर्मल कुमार, जयप्रकाश तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, पंकज कुमार शर्मा। रिपोर्ट: कुमार संदीप