एस.एस.आई.एफ. जयपुर द्वारा सम्मानित हुए गुरुदीन वर्मा
Utkarshexpress.com बारां (राजस्थान):- राजस्थान के बारां जिले के एक छोटे से गाँव ठूँसरा में एक गरीब किसान परिवार में जन्मे शिक्षक गुरुदीन वर्मा को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए एस.एस.आई.एफ.जयपुर ने ऑनलाइन प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
मीडिया को शिक्षक वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा एस.एस.आई.एफ.जयपुर द्वारा अनाथ बच्चों की शिक्षा एवं असहाय बेसहारा के लिए अन्नदान के लिए किये जा रहे कार्यों में दानदाता के रूप में आर्थिक सहयोग करने के लिए और उनके स्थानीय विद्यालय समेत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं में भामाशाह के रूप में कार्य करने के लिए एस.एस.आई.एफ.जयपुर ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। एस.एस.आई.एफ.ने उनके द्वारा निःस्वार्थ मानव एवं समाज सेवा, शिक्षा से वंचित बच्चों की शिक्षा में सहायता, असहाय बेसहारा को अन्नदान में सहायता, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रहित और जनहित में किये गए अतुलनीय एवं स्मरणीय कार्यों बहुत प्रशंसा और सराहना की है।
ज्ञात हो कि वर्मा पिछले कुछ वर्षों से अपने विद्यालय के साथ साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों में आर्थिक सहयोग रहे हैं जिसके लिए इन विभिन्न संस्थाओं द्वारा उनको सम्मानित किया जाता रहा है। वर्मा एक अच्छे साहित्यकार भी है जो अब तक 3000 के लगभग रचनायें लिख चुके हैं और पिछले 3 वर्षों में 250 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके हैं। वह वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गाँव में एक सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है।