शुभ दीपावली - प्रदीप सहारे

 

" दीपावली का त्यौहार "
लाये आपके घर ,
खुशियों की बहार ।
बहार लाये ,
धन धान्य  स्वस्थ संपदा की ।
बहार लाये उज्वल कामनाओं की ।
आनंद के उपवन में ,
रहें सदा प्रफुलित आपका मन ।
मिलें सदा आपको,
मान सम्मान धन ।
अंधेरे को दूर करता,
यह प्रकाश पुंज पर्व ।
रहा सदा सनातन का गर्व ।
गर्व रहें,
आदी अनादि अनंत हर क्षण,
" दीपावली " पर्व पर ,
शुभकामनाएं देता अंतरमन ...

शुभकामनाओं के साथ,
प्रदीप - संजिवनी सहारे
उत्कर्ष - ऋषिकेश सहारे
जलता कैसे दीप।।
- प्रदीप सहारे, नागपुर , महाराष्ट्र