माँ के चरणों में स्वर्ग - सुनील गुप्ता

 

माँ,
के श्रीचरणों में ,
बसता है मेरा स्वर्ग  !
चला माँ की नित्य पूजा करता....,
और होता चला गया मेरा उत्कर्ष !! 1 !!

माँ ,
है मेरी सद्प्रेरणा ,
और है मेरा आदर्श  !
चला माँ की नित्य सेवा करता.....,
और पाता चला गया सदा ही हर्ष !! 2 !!

माँ ,
है अनंत आसमां ,
मेरी ख्वाहिशों, तमन्नाओं का  !
चला मन व्योम पे परवाज़ भरता....,
और स्वनिल इंद्रधनुष खिलाए रचाता !! 3 !!

माँ ,
के आँचल में ,
खुशीयाँ आनंद प्रेम भरा पाया  !
चला हर्षित गर्व से भरा यहाँ पे.....,
और उत्तुँग शिखर जीवन का छू पाया !! 4 !!

माँ ,
की ममतामयी छाँव में ,
लिया बैठके आनंद भरपूर   !
चला शुभानन पे लिए प्रेम मुस्कान ...,
और जीवन में बढ़ता ही रहा सदा आगे !! 5 !!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान