अगुंजित स्वर - ज्योत्स्ना जोशी

 
pic

एक अगुंजित स्वर
हठीले जिद की तरह
मेरे अंतस के मौन से
 निरन्तर टकराता हुआ, 
 कि हिस्सों और किस्तों 
 में आखिर क्यों मेरा
अस्तित्व विभाजित हो
प्रश्नोत्तरी की इस दीर्घ 
श्रृंखला में अपने रिक्त को
अपेक्षित अनुकूलित 
रंगों से भरकर
मैं अपने हक के आसमान में 
सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरे होने को
तलाश रही हूँ, 
- ज्योत्स्ना जोशी, देहरादून , उत्तराखंड