विश्व संचार दिवस पर  रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच का कवि सम्मेलन संपन्न

 

Utkarshexpress.com-   विश्व संचार दिवस के अवसर पर रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच रायबरेली के बैनर तले एक ऑनलाइन विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 17 मई को किया गया। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थापक अध्यक्ष शिवनाथ सिह शिवने सभी साहित्यकारों  के अभिनन्दन के पश्चात वरि. कवि देवी प्रसाद पांडे प्रयागराज ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन काआगाज किया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम मनोहर लाल सेवा निवृत्त उप मण्डल अभियंता टेलीकॉम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री दयाराम दर्द फिरोजाबादी और विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति  रही। 
कवि सम्मेलन के मंच संचालन का दायित्व सतीश शिकारी रतलाम एवं डा. तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु अम्बेडकर नगर ने संयुक्त रूप से किया। 
कार्यक्रम मे शामिल होकर काव्य पाठ करने वाले कवियों/कवियित्रियों में आ. निधि बोथरा जैन इस्लामपुर, डॉ अम्बे कुमारी बोधगया, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव सीतापुर (संस्थापक प्रणय साहित्यक मंच), महेंद्र भट्ट ग्वालियर, सुनीता श्रीवास्तव सुल्तानपुर, जय शंकर सिंह बनारस, भुलककड बनारसी, शैलेंद्र कुमार अम्बष्ट वाराणसी, प्रवीण पांडे लखनऊ, खालिद हुसैन लखनऊ, अन्नपूर्णा मालवीया प्रयागराज, डॉ शशि जायसवाल प्रयागराज, हंसराज सिंह हंस प्रयागराज, अमलेश कुमार अमल उन्नाव, शिव कुमार आकाश हलचल रायबरेली, रवि नारायण शुक्ला रायबरेली, कृष्ण कुमार अवस्थी रायबरेली, शत्रुघ्न लाल वर्मा रायबरेली, छोटे लाल सिंह अमर रायबरेली, राम निवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी, अविनाश खरे पुणे, मुकेश कुमार कुमावत टोंक, सुरेश बंछोर भिलाई, इंद्रेश भदौरिया अवधी रायबरेली, डॉ गीता पांडे अपराजिता रायबरेली, कवि अशोक गोयल मेरठ, डॉ राम करण साहू सजल बांदा, सुभाष चौरसिया हेम बाबू महोबा, अवधेश कुमार शाहू बेचैन हमीरपुर उत्तर प्रदेश, संध्या श्रीवास्तव साँझ छतरपुर, एड. सुनील श्रीवास्तव बेचारा अमेठी , निर्दोष जैन धनबाद, जगदीश कौर प्रयागराज आदि रहे। 
उसके बाद अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए आ. आर एम लाल ने सभी की रचनाओं की समीक्षा और आयोजन के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया और अपना काव्य पाठ किया। 
अंत मे शिवनाथ सिंह 'शिव' ने सभी अतिथियों, संचालकों, कवियों कवयित्रियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया एवं समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराते रहने के आश्वासन के साथ समापन की घोषणा की।