राम-कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया नंदोत्सव

 

Utkarshexpress.com देहरादून - इंजीनियर्स एनक्लेव के पावन स्थल श्री राम-कृष्ण मंदिर में नंदोत्सव का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राधा और गोपिका बनीं महिलाओं ने बहुत धूम-धाम संगीतमय शाम को भक्तिमय बना दिया।  
कृष्ण भक्तों ने आकर नंदोत्सव की शोभा बढ़ाई। सभी सखियां और बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कृष्ण भक्ति के रंग में सभी सराबोर हो गए। नंदोत्सव की सुंदर आभा ने पूरा मंदिर प्रांगण संगीतमय बना दिया। सभी के प्यार उत्साह और भक्ति ने उत्सव को अविस्मरणीय बना दिया।
कृष्ण भक्ति के अतिशय आनन्द की जय हो।  सफल एवं सुंदर नंदोत्सव आयोजन की सभी सखियों को हार्दिक बधाई देते हुए कार्यक्रम आयोजक कविता बिष्ट 'नेह', संगीता मित्तल, सुनीता कंसल ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।