राष्ट्रीय पुस्तक मेला, साहित्य एवं सांस्कृतिक उत्सवों का महाकुंभ

 

Utkarshexpress.com आगरा - साहित्य एवं सांस्कृतिक उत्सवों का महाकुंभ द्वारा पुस्तक विमोचन "संगम शब्दों का" एवं हास्य नाटक "बेशर्म जयते" की भोपाल रंग कर्मियों द्वारा  शानदार प्रस्तुति रही। 
25 नवंबर से आयोजित बहुत ही शानदार और बौद्धिक पुस्तक मेले का आगाज जी आई सी स्पोर्ट्स फील्ड में किया गया। जो कि, प्रतिदिन आगरा के समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही खूबसूरत  एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश विदेश के साहित्यकारों शिक्षा मनीषियों  एवं कलमकारों द्वारा काव्य पाठ एवं विशेष सुप्रसिद्ध साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन किया गया।
 उन्हें में से एक ताज नगरी आगरा की विख्यात लेखिका एवं साहित्यकार  माननीय आदरणीय अनीता गौतम  जी द्वारा लिखित उनकी पुस्तक "संगम शब्दों का" शानदार पुस्तक विमोचन किया गया।
संपूर्ण आयोजन समिति के संयोजक एवं पापा संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ0 दीपक सरीन जी एवं आगरा कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य  माननीय डॉक्टर विनोद माहेश्वरी  जी और भोपाल से आए थियेटर  रंग-कर्मियों  लेखक,वरिष्ठ जनों  एवं  मिल्टन स्कूल के  एम डी माननीय डॉक्टर राहुल राज कुलश्रेष्ठ एवं मैडम वत्सला प्रभाकर जी, पूरी अक्षरा आयोजन समिति द्वारा इस नौ दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेले के द्वारा पुस्तक का विमोचन किया गया एवं आयोजन का समापन एक हास्य नाटक " बेशर्म जयते" द्वारा किया गया। एवं पुस्तक मेले मे विषेश सहयोग एवं सहभागिता प्रदान करने वाले वरिष्ठ अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्हों द्वारा सम्मानित किया गया।
 आयोजन के अंतिम दिवस में सम्मानित ख्याति प्राप्त साहित्यकारों  एवं कवियों द्वारा काव्य सम्मेलन किया गया। आयोजन में समस्त विशिष्ट  गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति बहुत ही शानदार रही जिसमें लाइफ इंश्योरेंस के हेड सलाहकार सुपरवाइजर मिस्टर अनुज कपूर जी, मनोज बिंदल जी, मिथिलेश चौधरी,अनीता जेम्स, पर्यावरण कौन्सलॉर आर,के, कपूर जी, केनरा बैंक से सेवा निवृत बच्चू सिंह जी, अखिलेश गौतम जी, कुशाग्र गौतम, यश गौतम, सुनीता जैन, संजय कुमार, रेबेका एस,दीना,महफूज खान,परवेज कबीर, हरीश लवानियाँ, शिल्पी सरीन, अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।