प्रयास एक परिवर्तन का परिवार ने मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी वितरण - सुधीर श्रीवास्तव

 

Utkarshexpress.com गोरखपुर - हर साल की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं में चाय, रस्क, बिस्कुट एवम खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

आयोजन की जानकारी देते हुए प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर के सबसे बड़े त्यौहार, जिसमें लाखों लोग खिचड़ी चढ़ाने आते हैं, इसीलिए गत वर्ष एक बार एक साथ एक ही बर्तन में 3396 kg खिचड़ी बनाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया था, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी है। 

15.01.2024 के आयोजन के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए सर्व प्रथम भगवान गणेश एवं भगवान जगन्नाथ की पूजा प्रातः 4.15 बजे करने के बाद सेवाएं शुरू की गई, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

ये सेवा मधु श्रीवास्तव, विक्रांत अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ यादव, अवध गुप्ता, रीना, अंजू, प्रफुल्ल नगरकर, डॉ0 ऋतु, रंजीत बदलानी, अनुपम, शबनम, जयंत सिंह, शरद खंडेलवाल, डॉ0 राम शरण, आसिफ, करुणेश, रीता, सीमा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, वी के सोनी, अनुपम सहाय, पीयूष मिश्रा, डॉ0 अनुज, राकेश कुमार, पारूल यादव, अल्पना वर्मा, सुगंधा भारती, उषा कुमार, रमेश चंद्र, सरदार जसपाल सिंह, कौशल कुमार श्रीवास्तव, अरुणा, अनूप कुमार, बृजेंद्र नारायण, शैलेश कुमार, प्रमोद कुमार,मनोज कुमार, कृष्ण मुरारी, राजेश,मीरा श्रीवास्तव, ज्योत्सना पाल, प्रतिमा, श्रीकांत जायसवाल, गणेश यादव, प्रमोद पांडेय, विजय यादव, सावित्री दास, धर्मवत्र तिवारी, संगीता मल्ल, सुधीर वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, विवेक अग्रवाल, शिवेन्द्र सिंह, एस ए रहमान, सुधा मोदी राहुल, दीपक, संजय भाटिया, गंगा सागर, मुकेश आचार्य, विन्नी, निखिल कांत, बीरेंद्र, नीरज वर्मा, राकेश, सुमित, राजेश, कमल, वैभव, विश्व विजय राय के सहयोग से की गई। 

इस दिन आयोजित सहभोज कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब की झलक रही, जिसमें भिन्न भिन्न क्षेत्रों, धर्म संप्रदाय से जुड़े लोग शामिल हुए। जिनमें विशेष रूप से महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, चेयरमैन उर्दू एकेडमी चौधरी कैफुल्ल वरा, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, चित्रगुप्त मंदिर के अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा, गुरूद्वारा जटाशंकर से राजेन्द्र सिंह, मनकेश्वर नाथ पांडेय, असीम रउफ, अजीत मणि त्रिपाठी, भानु प्रकाश मिश्रा, रणविजय चंद, ज्योतिषाचार्य नरेन्द्र उपाध्याय, इब्राहिम साहब, डॉ0 ताहिर सब्जपोश, मो0 अब्दुल्लाह, दुर्गेश, दिव्येंदु नाथ, मो0 रजी, राकेश श्रीवास्तव, अनुपम सहाय,सुभाष दुबे, सत्य प्रकाश सिंह, अमित श्रीवास्तव, शैलेश त्रिपाठी, शिवेन्द्र पांडेय, विवेक अग्रवाल, सत्येन्द्र सिन्हा, ध्रुव श्रीवास्तव, सुप्रिया द्विवेदी, अंचित्य लाहिड़ी, अनूप श्रीवस्तव, नवीन शुक्ला, संजय पांडेय, अजय मल्ल, बृजेन्द्र नारायण, राजा त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी, विजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, वागीश चन्द्र, डॉ0 राकेश, अरशद जमाल समानी, सरिता सिंह, प्रेम लता रसबिंदु, आदिल अमीन, मो0 यूसुफ, मो0 राशिद, अतुल, उमेश्य, रत्नेश, नवनीत, मिथलेश, मुक्ति नाथ, कुंदन वर्मा, रेहान, मो0 अरशद, इं0 मिन्नतुल्लाह, नरेन्द्र मिश्रा आदि की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सम्पूर्ण व्यवस्था में सुरेन्द्र नाथ यादव, प्रफुल्ल नगरकर अजय कुमार, इरशाद, गोलू एवं उनके सहयोगियों का विशेष सहयोग रहा।