दिल दुखता है - राजेश कुमार झा

 

दिल दुखता है, दिल दुखता है।

जब कोई अपना बदल जाता है।।

साथ था जो हर पल कभी ।

वो जब कही नजर नही आता है ।।

रह जाती है बस बांते।

कुछ भूली बिसरी साथ गुजरी यादें ।।

दिल उसके बिना कहा रह पाता है ।

हर किस्सा याद आता है ।।

दिल दुखता है,दिल दुखता है..........

कभी गुस्सा आता है कभी दिल भर आता है।

वो मुलाकाते वो मीठी मीठी यादें ।।

वक्त फिर कहा जख्म एक दम भर पाता है।

वो गुजरा जमाना याद आता है ।।

वो हंसना हंसाना वो रूठना मनाना

याद आता है।

दिल दुखता है जब कोई अपना बदल जाता है ।

दिल दुखता है जब कोई अपना बदल जाता है ।।

राजेश कुमार झा, बीना, मध्य प्रदेश