रिश्ते - सुनील गुप्ता
Jan 17, 2024, 22:24 IST
चलें रिश्ते निभाए सदा
अपनी जिंदगी में हम !
कभी ना तोड़ें संबंधों को......,
चलें हर्षाएं इन्हें हरदम !!1!!
कभी ना टूटने पाएं
प्रेम रिश्तों का बंधन !
चलें जोड़ते इन्हें सदा.....,
बन छोटे, दिखलाएं बड़प्पन !!2!!
रुठे कोई तो मनाएं
करें इनका सदा ही मान !
समझ अपनों की भावनाएं....,
करते चलें आदर सम्मान !!3!!
रिश्ते मिलते मुकद्दर से
चलें सदा इन्हें संभालते !
अपने प्रारब्ध कर्मों से ये ......,
जुड़े बड़े गहरे से होते !!4!!
चलें खूबसूरती से निभाए
रिश्तों की प्यारी फूलवारी !
समय-समय पर रहें सींचते....,
सौभाग्य से बनती रिश्तेदारी !!5!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान