कहानिका अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का शानदार और भव्य आयोजन
utkarshexpress.com - हिंदी दिवस पखवाड़ा कहानिका अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का शानदार और भव्य आयोजन कहानिका की अंतर्राष्ट्रीय इंकाई दुबई द्वारा आयोजित किया गया।
सभी प्रतिभागी कवियों को सम्मान पत्र अंतर्राष्ट्रीय इकाई दुबई द्वारा दिया जाएगा । हिंदी विषय और अन्य स्वेक्षानुसार रखा गया था। आयोजन में कुल २२ कवियों और कवियित्रियों ने भाग लिया।
आयोजन में मुख्य अतिथि राम मनोहर मिश्रा एसएचओ, दिल्ली पुलिस (कवि/लेखक) विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट करनाल मनोहर ठाकुर ,दिल्ली और श्रीमती शैलजा रोला बैंगलोर रहे। तथा सभा की अध्यक्षता डॉ. मुक्ता शिक्षाविद/ साहित्यकार, हरियाणा रहे । संयोजन श्याम कुंवर भारती, प्रधान संपादक ने किया। काव्य पाठ में जिन कवियों और कवियित्रियों ने भाग लिया उनमें मुख्य रूप से
डा सत्येन्द्र शर्मा ,पालमपुर हिमाचल प्रदेश। .डॉ विभा तिवारी जौनपुर, .मधुमिता साहा राँची, (झारखण्ड), सुमिता सिन्हा राँची, (झारखण्ड)
सत्येंद्र नाथ गुप्ता - आबू धाबी, पुष्पा पांडे राँची (झारखण्ड),. डॉ. निराला पाठक रांची ,प्रीतम कुमार झा, महुआ, वैशाली, स्नेहा बर्नवाल,चंद्रपुरा झारखंड ,.टी०डी० नायक, बेरमो बोकारो (झारखंड), टी०सी० महतो नावाडीह, बोकारो (झारखंड) सुनिल कुमार सिंह 'ज्वलंत' बेरमो, बोकारो (झारखंड), डॉ भावना अम्बष्ठा ,राँची ,कल्पना झा,बेरमो बोकारो , ममता झा डाल्टेनगंज , गीता कुमारी गुस्ताख़ बोकारो,. पुष्पलता शर्मा एमपी, शशि जैसवार ग्वालियर एमपी,. रजनी कटारे हेम एमपी. बिंदु श्रीवास्तव पटना बिहार, अंजुला श्रीवास्तव पटना बिहार और सुधीर कुमार श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी सह राज्य प्रभारी यूपी और विभा तिवारी जौनपुर यूपी ने बहुत ही सुंदर काव्य पाठ किया।
मंच संचालन जे के मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय संयोजक दुबई,सरस्वती वंदना मधुमिता साहा गणेश वंदना ,पुष्पा पांडे ,देवी गीत- श्याम कुंवर भारती ,स्वागत गीत * प्रीतम कुमार झा,स्वागत भाषण* श्याम कुंवर भारती और धन्यवाद ज्ञापन *रजनी प्रभा ,संपादक ने किया।
आयोजन में तीन सर्वश्रेष्ठ कवियों को विशेष सम्मान से सम्मान दिया जाएगा। जिसका मंच संचालन जय कृष्ण मिश्रा, अंतर्राष्ट्रीय संयोजक ने दुबई से किया गया। आयोजन गुगल मिट पर किया गया।