चला आदित्य सूर्य की ओर - सुनील गुप्ता 

 

चला आदित्य सूर्य की ओर
दिनकर रश्मियों का करने परिक्षण !
और भेजेगा वह वहां से हमको.....,
सूरज के विभिन्न आयामों के चित्रण !!1!!

घटने वाली खगोलीय घटनाओं का 
और सूर्य संरचनाओं का करेगा अध्ययन  !
देकर विस्तृत समस्त जानकारियां...,
करेगा धरती वासियों को सावचेत प्रतिदिन !!2!!

समस्त चराचर जीव जगत के लिए
रही है सूर्य की सदा से ही उपयोगिता !
इसके रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए....,
करेगा सूर्यकोरोना जाँच, बतलाएगा महत्ता !!3!!

मानवता के विकास कल्याण के लिए
है ये सूर्य मिशन आदित्य बहुत जरुरी !
एशिया में भारत की इस बेमिसाल पहल से...,
सम्पूर्ण जगत को मिलेंगी ख़ास जानकारी!!4!!

सूर्यरथ दौड़ रहा सप्त अश्वों के संग
अब उनका बनेगा प्रिय सारथी आदित्य  !
सूर्य रश्मियों का करके गहन परिक्षण....,
आदित्य करेगा सभी रहस्यों का प्राकट्य  !!5!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान