पुकार रही देश की जनता - हरी राम यादव
Sep 28, 2023, 22:48 IST
आओ मेरे कृष्ण कन्हैया
अब तुम फिर से भारत में ।
पुकार रही देश की जनता,
माधव तुमको स्वर आरत में ।
झूठ का हुआ है बोलबाला,
फरेब फलफूल रहा स्वारथ में।
ईमान का कोई मान नहीं है,
वृद्धि बेईमानी के कारज में ।
काम अनैतिक करने वाले,
खुश जैसे पास विशारद में।
'हरी' समाज विरोधी लोगों के
अब लगे हैं लोग जियारत में ।।
- हरी राम यादव, बनघुसरा, अयोध्या, उत्तर प्रदेश