उत्‍तराखंड में 300 पार पहुंचा डेंगू मरीजों का आंकड़ा

 

प्रदेश में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ समय से रोजाना डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, उससे चिंता और बढ़ गई है। रविवार को प्रदेश में दस व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई।

इनमें देहरादून में नौ और टिहरी में एक मामला आया है। प्रदेश में अब तक डेंगू के 308 मामले आए हैं।

जिनमें सबसे ज्यादा 120 मामले देहरादून में मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 116, पौड़ी गढ़वाल में 46, टिहरी गढ़वाल में 20 और नैनीताल में छह लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है।

अधिकांश मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।इधर, देहरादून जिले में जिन नौ व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें दो महिलाएं व सात पुरुष शामिल हैं।

डिफेंस कालोनी, बल्लूपुर, राजीवनगर, तिलक रोड आदि क्षेत्रों में यह मामले आए हैं। इनमें दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बाकी अपने घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।