जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा परिषदीय परीक्षा हेतु केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक ली गई

 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मार्च 2024 में होने वाली परिषदीय परीक्षा हेतु केन्द्र निर्धारण के संबंध में जनपदीय समिति की बैठक ली गई।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को परिषदीय परीक्षा हेतु अधिक दूर के परीक्षा केंद्रों में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रो में विजिट कर निर्धारित मानदण्डो के अनुसार परीक्षा कक्ष चिन्हित करने, फर्नीचर, पेयजल, बिजली, शौचालय व्यवस्था आदि सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समयान्तर्गत करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने बताया कि जनपद मे वर्ष 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल एवं इण्टर के कुल 15 हजार 564 छात्र/छात्रायें परीक्षा देंगे, जिनमें हाईस्कूल के 08 हजार 276 तथा इंटर के 07 हजार 288 बच्चे शामिल हैं। हाईस्कूल के 08 हजार 84 बालक/ बालिकाएं संस्थागत तथा 192 व्यक्तिगत हैं, जबकि इंटर के 06 हजार 887 बालक/ बालिकाएं संस्थागत तथा 401 व्यक्तिगत हैं।

बैठक में एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।