गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध की जा रही है चालान की कार्यवाही

 

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं सुलभ इंटरनेशनल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत निरंतर बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है।
      अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराए जाने के लिए नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों द्वारा निरंतर साफ-सफाई कराई जा रही है जिसमें आज विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सरस्वती नदी के तट एवं भैंरो मंदिर परिसर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे लगभग 30 किलो प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत द्वारा दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं कूड़े को कूड़ेदान में ही डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न करने तथा गंदगी करने वाले 34 व्यक्तियों का चालान किया गया है जिससे 6 हजार दो सौ रुपए अर्थदंड के रूप में वसूला गया है।
       सुलभ इंटरनेशल के इंचार्ज धनंजय पाठक ने अवगत कराया है कि सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों द्वारा सीतापुर पार्किंग से लेकर केदारनाथ धाम तक यात्रा मार्ग की निरंतर साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम, सीतापुर, सोनप्रयाग एवं यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों में स्थापित सुलभ शौचालयों की निरंतर सफाई व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के लिए बनाई गई चरहियों की भी साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है।
       कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत सोहन सिंह कठैत ने अवगत कराया है कि जिला पंचायत के पर्यावरण मित्रों द्वारा जिला पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि आज पर्यावरण मित्रों द्वारा आज यात्रा मार्ग के कुंड से लेकर गुप्तकाशी के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि अब तक गंदगी करने वाले 11 लोगों का चालान करते हुए 33 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया है।  
        अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील ने अवगत कराया है नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत पर्यावरण मित्रों द्वारा निरंतर साफ-सफाई की जा रही है। स्वच्छता का ख्याल न रखने एवं गंदगी फैलाने पर 8 व्यक्तियों का चालान करते हुए 6 हजार पांच सौ रुपए का अर्थदंड वसूला गया है।
        अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल ने अवगत कराया गया है कि पर्यावरण मित्रों द्वारा तिलवाड़ा क्षेत्रांतर्गत निरंतर साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंदगी करने वाले 7 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया।
      अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि कैलाश पटवाल ने अवगत कराया गया है कि उनके पर्यावरण मित्रों द्वारा नियमित साफ-सफाई व्यवस्था कराई जा रही है तथा गंदगी करने वाले 4 व्यक्तियों का चालान करते हुए 2 हजार दो सौ रुपए का अर्थदंड वसूला गया है।