जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स की मदद ली जा रही

 

जिलाधिकारी डॉ.  आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में पौड़ी जिले में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स की मदद ली जा रही है। 

सोमवार को दोपहर बाद एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर श्रीनगर के समीप कोटेश्वर हेलीपेड में उतरा। 
  
     वन विभाग के मुताबिक जो क्षेत्र आग से ज्यादा प्रभावित हैं, वहां हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाई जा रही है। 

हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा झील से बांबी बैकेट में पानी भरकर डोभ श्रीकोट में आग बुझाने का कार्य किया। पहले दिन हेलीकॉप्टर ने दो राउंड में लगभग  पांच हजार लीटर पानी का छिड़काव किया।

डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का अभियान जारी रहेगा।

 इस मौके पर डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह राठौर फायर ब्रिगेड आपदा प्रबंधन राज्य विभाग पुलिस विभाग वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के  कार्मिक मौजूद थे।