खनन माफिया की गाडी को साइड न मिलने पर रोडवेज बस चालक, परिचालक को किया घायल

 

utkarshexpress.com देहरादून विनोद निराश - आज शाम उत्तराखंड परिवहन निगम पर्वतीय डिपो की बस संख्या Uk07P A -2878 देहरादून से सहिया जा रही थी, सहसपुर में गलत दिशा (रोंग साइड)  से आ रही खनन माफिया की गाड़ी को साइड न मिलने के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम के बस चालक से अनावश्यक बहस हो गई , जिससे गुस्साए खनन माफिया की गाड़ी के चालक ने दादागिरी दिखाते हुए अपने कुछ साथियों को लाठी डंडे लेकर वहां बुला लिया और बस में तोड़-फोड़ की कोशिश करने लगे, जिस पर चालक रमेश तोमर नीचे उतरे, और उन्हें निगम वाहन को क्षति न पहुंचाने का निवेदन करने लगे।  तो इस पर खनन माफिया के गुण्डों ने चालक पर डंडों से वार कर दिया, जिसमे चालक रमेश तोमर के सर पर चोट आने से वे घायल हो गए। बीच बचाव में आये निगम बस परिचालक बबलू को भी चोट आई। 
आज राजधानी देहरादून की सड़कें और अंतर्राज्जीय चैक पोस्ट सुरक्षित नहीं रहे। ये बात अक्सर सच साबित हुई है। आज  दो घटनाएं ऐसी हुई जो डराने वाली है एक तो दिन में ही शराब पीकर वाहन चला रहे कार चालक की वजह से एक बालक का एक्सीडेंट हो गया, दूसरा मामला लांघा रोड पर निगम वाहन का सामने आया है, जहां खुलेआम सड़क पर उत्तराखंड परिवहन निगम के चालक, परिचालक को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिस कारण घंटो जाम लगा रहा। 

आज उत्तराखंड की सड़कों पर खनन माफियाओं का राज़ है, रात 10 बजे के बाद उत्तराखंड की सड़कों पर निकलना जान जोखिम में डालने तुल्य है। क्यूंकि इन सड़कों पर शाम ढलते ही खनन माफियाओं का राज़ हो जाता है और क़ानून का राज़ ख़त्म हो जाता है।  निजी स्वार्थ के चलते कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ज्यादातर लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है। जिसका प्रदेश के मुखिया को संज्ञान लेना समय की मांग है। जैसे ही घटना की जानकारी रूद्र सेना के कार्यकर्ताओं को पता चली तो वो परिवहन निगम के चालक परिचालक की मदद को मौके पर पहुँच गए।  मदद से अभिभूत निगम कार्मिकों ने  कहा कि हम रूद्र सेना के अध्यक्ष का बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहते हैं कि आप लोगों ने कम से कम परिवहन निगम के चालक परिचालक को इतना सम्मान दिया।