छुयें चाँद-सूरज बढें बेटियाँ-==नीलम त्रिपाठी

गजल जमाना अभी खूबसूरत करें। मिटायें गिले दूर नफरत करें।।१।। बढ़े हौसला बेटियों का सदा- जमाना न उसकी खिलाफत करे।।२।। गगन में उडें चाँद को चूम लें- सदा ही वतन से मुहब्बत करें।।३।। छुयें चाँद-सूरज बढें बेटियाँ- सुमन सी वतन की हिफाजत करें।।४।। गमों को छुपायें बने कल्पना – चलें चावला की अकीदत करें।।५।। ********************** ...
 

गजल
जमाना अभी खूबसूरत करें।
मिटायें गिले दूर नफरत करें।।१।।
बढ़े हौसला बेटियों का सदा-
जमाना न उसकी खिलाफत करे।।२।।
गगन में उडें चाँद को चूम लें-
सदा ही वतन से मुहब्बत करें।।३।।
छुयें चाँद-सूरज बढें बेटियाँ-
सुमन सी वतन की हिफाजत करें।।४।।
गमों को छुपायें बने कल्पना –
चलें चावला की अकीदत करें।।५।।
**********************
नीलम त्रिपाठी , हमीरपुर(उ.प्र)