विजय दशमी ……का सही अर्थ= Preeti Sharma i

जीवन में उच्च आदर्शों को, जब तक आत्मसात नही कर पायेंगे। विजय दशमी के सही अर्थ, कैसे हम पायेंगे। समाज में व्याप्त कुरीतियों पर, जब तक आवाज नही उठायेंगे। आदर्श रूप राम को, जब तक हृदय से नही अपनायेंगे। राम के हम वंशज, कैसे हम कहलायेंगे। विजय दशमी के सही अर्थ, कैसे हम पायेंगे। ...
 

 

जीवन में उच्च आदर्शों को,
जब तक आत्मसात नही कर पायेंगे।
विजय दशमी के सही अर्थ,
कैसे हम पायेंगे।

समाज में व्याप्त कुरीतियों पर,
जब तक आवाज नही उठायेंगे।
आदर्श रूप राम को,
जब तक हृदय से नही अपनायेंगे।

राम के हम वंशज,
कैसे हम कहलायेंगे।
विजय दशमी के सही अर्थ,
कैसे हम पायेंगे।

स्वयं को हम बदल कर,
स्वयं को आत्मसात करें।
अपने भीतर की बुराई से लड़ कर।
स्वयं पर विजय करें।

विजय दशमी को सही अर्थ दे।
स्वयं पर विजय करें।
@प्रीति शर्मा “असीम”