अंडर-19 टीम ने भारत ने पाकिस्तान को हराया

नई दिल्ली | अंडर-19 टीम ने आज भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहद खास मौका दिया , U 19 टीम इंडिया खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है । यही नही दूसरी ओर, ...
 

नई दिल्ली | अंडर-19 टीम ने आज भारतीय क्रिकेट के लिए एक बेहद खास मौका दिया , U 19 टीम इंडिया खेले गए मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है । यही नही दूसरी ओर, इस हार से पाकिस्तान की टीम खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है । पहले बल्लेबाजी करते हुुुए भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 305 रन बनाए जवाब में पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और 245 रन पर ढेर हो गई। इस प्रतियोगिता में भारत की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने कुवैत को हराया था। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे अर्जुन ने 111 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 121 रन बनाए, जबकि तिलक ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिका। शाश्वत रावत ने 18 तो अथर्व अंकोलेकर ने नाबाद 16 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और अब्बास अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके।