उत्तराखंड में 79656 कोरोना मरीजों में ठीक हुए 71966 मरीज
utkarshexpress.com देहरादून | उत्तराखंड में 09 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 79656, आज कुल 515 नए मामले मिले , वही 71966 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1320 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 13 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या ...
Dec 9, 2020, 19:20 IST
utkarshexpress.com देहरादून | उत्तराखंड में 09 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 79656,
आज कुल 515 नए मामले मिले , वही 71966 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1320 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 13 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 171, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 56, टिहरी में 21, पिथौरागढ़ में 48, बागेश्वर में 24, चमोली में 30 उत्तरकाशी में 23 कोरोना के नए मामले मिले है |