दहशत में पापुआ न्यू गिनी, 6.9 तीव्रता के महसूस हुए झटके

सिडनी। न्यू ब्रिटेन के पापुआ न्यू गिनी द्वीप में आज 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद देश में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम को 5 बजकर 25 मिनट पर आया और इसका केंद्र न्यू ब्रिटेन के ...
 

सिडनी। न्यू ब्रिटेन के पापुआ न्यू गिनी द्वीप में आज 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद देश में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम को 5 बजकर 25 मिनट पर आया और इसका केंद्र न्यू ब्रिटेन के रबौल शहर से करीब 162 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के कारण ‘खतरनाक’ लहरें उठ सकती हैं। उसने कहा कि सोलोमन द्वीप में छोटी लहरें भी उठ सकती हैं। भूकंप के बाद दो और झटके महसूस किए गए।