जिनपिंग को दिया मोदी ने भारत आने का न्यौता

चीन के वुहान में राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ शिखर बैठक के दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अगले अनौपचारिक शिखर बैठक को भारत में आयोजित करने की पेशकश की जिसपर चीनी राष्ट्रपति ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. मोदी ने जिनपिंग से कहा, मुझे खुशी होगी अगर 2019 में हम भारत में इस तरह की अनौपचारिक ...
 

चीन के वुहान में राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ शिखर बैठक के दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अगले अनौपचारिक शिखर बैठक को भारत में आयोजित करने की पेशकश की जिसपर चीनी राष्ट्रपति ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. मोदी ने जिनपिंग से कहा, मुझे खुशी होगी अगर 2019 में हम भारत में इस तरह की अनौपचारिक शिखर बैठक कर सकें. इस पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने करीबी भागीदारी स्थापित की है और हाल के वर्षों में सकारात्मक प्रगति की है. उन्होंने कहा, पिछले पांच वर्षों में हमने काफी कुछ हासिल किया है. हम कई अवसरों पर एक-दूसरे से मिले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि  दोनों देशों के बीच इस तरह की अनौपचारिक शिखर बैठकें होती रहनी चाहिए, इसकी परंपरा बन जानी चाहिए. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि भविष्य में वे समय-समय पर इस तरह मिल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं महामहिम के साथ गहन बातचीत के लिए उत्सुक हूं और हम साझा समझ का निर्माण सुनिश्चित कर सकते हैं और चीन-भारत के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने में मदद कर सकते हैं. वुहान में मोदी और जिनपिंग के बीच पहली अनौपचारिक शिखर बैठक को भारत और चीन के बीच भरोसे को फिर से कायम करने और संबंधों में सुधार के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जो पिछले साल 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध की वजह से प्रभावित हुआ था.