अब बीमारी के नाम से ही दवाई की जानकारी मिल सकेगी इस एप से

 

सरकार जल्द ही एक ऐसी एप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो बीमारी के बारे में बताते ही इसकी दवाइयों की जानकारी दे देगी। साथ ही इस एप में दवाइयों की कीमत और वो कहां पर उपलब्ध होगी इसकी भी डिटेल मौजूद होंगी। इस एप का नाम क्या होगा फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

डिपार्टमेंट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल्स की बॉडी बीपीपीआई के सीईओ एमडी श्रीकुमार ने बताया कि इस एप को प्रधानमंत्री जनऔषधि स्कीम के तहत जारी किया जाएगा। इससे सरकार लोगों को सस्ती कीमत में बेहतर क्वालिटी की दवाइयां उपलब्ध कराना चाहती है। खबरों की मानें तो शुरुआती दौर में यह एप हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलब्ध होगी।

जानें क्या होंगे एप के फीचर्स:

  • इस एप की सबसे बड़ी खासियत यह हैोगी कि जब भी कोई यूजर अपनी बीमारी की जानकारी एप में फीड करेगा तो उसको बीमारी के मुताबिक दवाईयों को जानकारी दी जाएगी। इसके लिए एप में ऑप्शन भी दिया गया होगा।
  • इसमें हर तरह की दवाई की जानकारी दी गई होगी।
  • दवाई की कीमत के बारे में भी यहां बताया गया होगा।
  • जेनेरिक और ब्रैंडेड दवाइयों की कीमत में तुलना की डिटेल भी मौजूद होगी।
  • दवाई किस कंपनी ने बनाई है इसकी जानकारी भी दी गई होगी।
  • दवाई कहां पर उपलब्ध होगी और कौन-सा मेडिकल स्टोर आस-पास है इसकी जानकारी भी मौजूद होगी। इसके लिए भी अलग से विकल्प मौजूद होगा।
  • वहां अगर कोई दवा मौजूद नहीं है तो इसकी जानकारी भी मिलेगी, जिससे आप किसी दूसरे स्टोर पर दवा सर्च कर सकेंगे।
  • दवाई के बारे में पूरी डिटेल दी गई होंगी जिसमें सॉल्ट, किस देश में बनती है आदि शामिल होगी।

Share this story