दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की WHO ने , ==14 भारत के

 

दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की WHO ने , ==14 भारत के

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति काफी खराब है। वहीं पिछले साल भारी स्मॉग का सामना कर चुकी दिल्ली इस लिस्ट में छटे स्थान पर है। WHO ने दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है। इस सूची में भारत के 14 शहर शामिल है। सूची में सबसे पहले नंबर पर कानपुर है। WHO की ताजा आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 ऐनुल ऐवरेज 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल सेफ स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार धरती पर 10 लोगों में से नौ लोग प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं और इससे हर साल करीब 7 मिलियन लोगों की मौत होती है। एशियाई और अफ्रीकी देशों में  इस तरह के ज्यादा मामले आते हैं। WHO ने दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों से प्रदूषण की समस्या पर सक्रियता से ध्यान देने का आह्वान किया और कहा कि हर साल दुनियाभर में घर के अंदर और बाहर के वायु प्रदूषण के कारण होने वाली 70 लाख समयपूर्व मौतों में से 34 प्रतिशत मौतें इस क्षेत्र में होती हैं। संगठन ने यह बात ऐसे समय कही जब उसकी एक रिपोर्ट में दिल्ली और भारत के 13 अन्य शहरों को 2016 में पीएम 2 .5 स्तर के संदर्भ में विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल किया गया है।

Share this story