गणतंत्र दिवस पर ‘मिले सुर मेरा तुम्‍हारा’ गीत का रीक्रिएटेड वर्जन तैयार

 

गणतंत्र दिवस पर ‘मिले सुर मेरा तुम्‍हारा’ गीत का रीक्रिएटेड वर्जन तैयार

जिस दिन हमारे देश का कानून बना और संविधान प्रभाव में आया, गणतंत्र दिवस यानी कि 26 जनवरी 1950। उसी दिन भारत की अनेकता में एकता और यहां की संस्‍कृति-सभ्‍यता को दर्शाता हुआ एक गीत ‘मिले सुर मेरा तुम्‍हारा’ भी अपनी सालगिरह मना रहा होता है। हाल ही में इस गीत का रीक्रिएटेड वर्जन तैयार किया गया और अब जारी किया जा रहा है। इसमें बॉलिवुड बादशाह शाहरुख खान भी शामिल हुए हैं। उन्‍होंने बताया कि इस गीत का हिस्‍सा बनना गर्व की बात तो है ही साथ ही एक और कारण है जिसके चलते वह इसमें शामिल हुए हैं। शाहरुख ने बताया कि जब उन्‍होंने इस गाने को पहली बार सुना तो उस वक्‍त वह 20 या 21 साल के रहे होंगे। तब से उन्‍हें इस गीत से काफी लगाव है। ऐसे में इसका हिस्‍सा बनना उनके लिए बेहद गर्व की बात है। हालांकि इसे आवाज सोनू निगम ने दी है और शाहरुख ने इसे गुनगुनाया है। उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा एक और रीजन है कि उन्‍होंने अपने साथी कलाकारों के साथ इस गीत के रीक्रिएशन को खासा इंजॉय भी किया है। शाहरुख के अलावा इसमें अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, ऐश्‍वर्या , सलमान खान, आमिर खान, जूही चावला सहित बॉलिवुड के कई अन्‍य कलाकारों ने काम किया है। जानकारी हो कि इस गीत का मूल संस्‍करण पंडित भीमसेन जोशी ने गाया था। उस समय इसका प्रीमियर 5 अगस्‍त 1988 को दूरदर्शन पर हुआ था।

More from my site

Share this story