फिल्म केसरी रिलीज़ के 15 दिनों में 135 करोड़ से अधिक की कमाई

 

फिल्म केसरी रिलीज़ के 15 दिनों में 135 करोड़ से अधिक की कमाई

मुंबई। अक्षय कुमार  की फिल्म केसरी  ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 15 दिनों में 135 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है l होली के मौके पर रिलीज़ हुई ये फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है और इस कारण अक्षय कुमार की फिल्मों की कमाई एक एक कर पीछे छूटती जा रही है l अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने अपनी रिलीज़ के 15 वें दिन यानि इस बुधवार को 2 करोड़ 05 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 135  करोड़ 50 लाख रूपये हो गई है l होली पर रिलीज़ होने के कारण फिल्म को चार दिनों का पहला वीकेंड मिला था l केसरी को 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l केसरी ने इस कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार की ही फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का 134 करोड़ 25 लाख रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन भी पीछे छूट गया है l इसके पहले राऊडी राठौर का 133 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन और एयरलिफ्ट की 129 करोड़ की कमाई भी केसरी के आगे कम पड़ गई थी l अक्षय की विलेन वाली फिल्म 2.0 ने 189 करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई की थी और वहां तक पहुंचना अभी मुश्किल लग रहा है l केसरी को शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है। केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है।

Share this story