प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से हुए सम्मानित

 

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां से हुए सम्मानित

utkaeshexpress.com बहरीन / प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां’से सम्मानित किया गया । उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की । प्रधानमंत्री मोदी की बहरीन की यात्रा  करने वाले  पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी ने यह सम्मान मिलने पर कहा, ‘मैं द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां पाकर बहुत सम्मानित और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ । मेरे लिए और मेरे देश के लिए आपकी मित्रता से भी उतना ही सम्मानित महसूस कर रहा हूँ । मैं एक अरब तैतीस करोड़ भारतीयों की ओर से इस प्रतिष्ठित सम्मान को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूँ । भारत और बहरीन ने शनिवार को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों के पूरे आयाम को विस्तार देने के लिए बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादे खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से बेबाक होकर खूब बातें की । प्रधान मंत्री मोदी को मिले इस श्रेष्ठ सम्मान से आज प्रत्येक देशवासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।अभी एक दिन पूर्व भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को यू ए इ के सबसे बड़ा सम्मान से भी नवाजा गया है , इससे  पहले भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को  6 देश अपने देश का सर्वोच्च सम्मान दे चुके। हाल ही में सियोल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के 14 वें महान व्यक्ति बनें ।

Share this story