श्राइन बोर्ड के विरोध में, सड़कों पर उतरे तीर्थ पुरोहित

 

श्राइन बोर्ड के विरोध में, सड़कों पर उतरे तीर्थ पुरोहित

utkarshexpress.com / टिहरी । सरकार की ओर से प्रस्तावित श्राइन बोर्ड के विरोध में तीर्थपुरोहितों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। श्राइन बोर्ड का प्रस्ताव तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर देवप्रयाग में तीर्थपुरोहित समाज ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान तीर्थपुरोहित समाज के युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने बाजारों में जुलूस निकालते हुए सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन भी किया।  रविवार को देवप्रयाग में तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने प्रस्तावित श्राइन बोर्ड के खिलाफ जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया। तीर्थपुरोहितों का कहना है कि सरकार श्राइन बोर्ड लाकर प्राचीन परम्पराओ में हस्तक्षेप कर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा तीर्थपुरोहित रजनीश मोतीवाल ने कहा कि श्राइन बोर्ड का प्रस्ताव जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। सरकारी दखल का हर तरीके से विरोध किया जाएगा। कहा कि तीर्थपुरोहित किसी भी तरह के बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में विजय ध्यानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष शुभांगी कोटियाल, रेखा भट्ट, नीता ध्यानी, रजनीश, सरिता कर्नाटक, उत्तम भट्ट, शशिकांत, श्रीकांत बडोला, सुधीर रैवानी, भास्कर राजपुरोहित, संजय तिवाड़ी, उपवन, मिथलेश पंचभैया, सुधाकर आदि मौजूद रहे।

Share this story