काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच 106 वीं गोष्ठी मनाया गया - सुधीर श्रीवास्तव

 
pic

Utkarshexpress.com वाराणसी - काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की 106 वीं गोष्ठी श्रीवास्तव म्युचुअल फंड कार्यालय, यादव कटरा सनबीम लहरतारा रोड, चन्दुआ  छित्तुपुरा वाराणसी में रविवार को मनाया गया ।
गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि इन्जीनियर आदरणीय श्री रामनरेश " नरेश " ने किया, मुख्य अतिथि श्री राजबहादुर यादव जौनपुर, विशिष्ट अतिथि कवि शैलेंद्र अमबष्ट, "संचालन संस्था के महासचिव गजलकार गोपाल केशरी जी ने किया। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरांत सरस्वती बंदना आदरणीय गोपाल केशरी  ने कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। 
उपस्थित कवियों और शायरों मे  हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी  ,जयप्रकाश मिश्र धानापुर, इकबाल बनारसी, विमल बिहारी, गिरीश पाण्डेय, शैलेंद्र अमबष्ट, दीपक दबंग, वासिफ बनारसी, गोपाल केशरी, बैजनाथ श्रीवास्तव, विश्व मोहन गौड़, मुमताज लोहतवी, दामन लोहतवी, राजबहादुर यादव,रामनरेश नरेश, आशिक बनारसी, खलील अहमद राही, टीकाराम शर्मा आचार्य, रामनारायण पाण्डेय, नाशाद बनारसी, परमहंस तिवारी, सत्यनारायण व किशन यादव इत्यादि रहे। 
आज की गोष्ठी में आदरणीय रामनरेश नरेश व जौनपुर से पधारे आदरणीय राजबहादुर यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
अंत में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, और दिनांक 24.03 2024 को बजड़ा पर माँ गंगा की गोद में होली व चुनाव पर कार्यक्रम की अग्रिम घोषणा और अल्पाहार के बाद गोष्ठी स्थगित किया गया।

Share this story