माहौल - जया भराडे बडोदकर
Tue, 12 Jul 2022

बच्चे स्कूल जाने लगे है,
स्कूल मे रौनके हो चुकी हैं,
स्कूल की घंटियाँ बजने लगी है,
बाहर ग्राउंड और बगीचे,
अब खाली हो चुके हैं,
बारिश में बच्चे,
जो खेलने लगे थे,
चारों तरफ हो हल्ला मचा रहता था,
अब ये ही सारे बच्चे पढाई करने
मे बिज़ी हो गए है।
माँ पिता भी देखो,
किस्मत वाले हो गए है।
किस तरह घुम रहे है,
जैसे उनकी सारी मुरादे,
पूरी हो गई है।
चारों तरफ बस यही माहौल
हो गया है,
दुनिया से तूने ही ईश्वर
कोरोना को हटा कर,
बड़ा दयावांन बन गया है।
अपनी असलियत दिखा के
तुने सभी को बड़ा
सबक सिखा दिया है।
- जया भराडे बडोदकर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र