गणनायक शत् -शत् प्रणाम - कालिका प्रसाद

प्रथम पूजन होती गणपति की,
तुम्हारे आने से कल्याण होता है।
तुम ही इस जीवन के दुख हरते हो,
हे गणनायक शत् - शत् प्रणाम ।
हे महादेव गौरी पुत्र गणपति,
हम भक्ति भाव से वन्दना करते।
सबके हृदय तुम बस जाओ,
हे गणनायक शत् - शत् प्रणाम।
हे मंगलमूर्ति गजानना,
रिद्धि सिद्धि सदा साथ तुम्हारे।
शुभ लाभ सुत परमानंद,
हे गणनायक शत् - शत् प्रणाम।
बुद्धि विधाता मंगलमूर्ति,
निश दिन ध्यान तुम्हारा करते।
लम्बोदर तुम सबके दुख हरते,
हे गणनायक शत् -शत् प्रणाम।
हे विघ्नहर्ता पार्वती के लाल,
तुम्हारे आने से खुशियां आती।
इस जीवन के सब दुख हरदो,
हे गणनायक शत्- शत् प्रणाम।
लम्बी तुम्हारी सूंड़ है,
सुन्दर है तुम्हारे दोनों कान।
विनती करते हैं सब गणपति से,
हमारे घर पधारों गणपति भगवान।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार, रुद्रप्रयाग उत्तराखंड