कविता - जसवीर सिंह हलधर

खोलो रे अपने नैन अवोध अभागो ।
ओ भारत वासी जागो जागो जागो ।।
आतंक वाद का ढांचा है फौलादी ।
यदि ना तोड़ा तो खतरे में आज़ादी ।।
जो सत्य जानकर सत्य नहीं कहते हैं ।
सत्ता की खातिर मूक बने रहते है ।।
वो जाति पाति के गठबंधन वाले है ।
सिहासन को आतुर जीजा साले है ।।
जो लगे हिलाने पांव जमे अंगद का ।
कारक हैं वो भारत में पले विपद का ।।
ये पाप उन्हीं का हमको मार रहा है ।
भारत अपने ही घर में हार रहा है ।।
जो निर्वाचन में भाग न ले पापी है ।
वो लोकतंत्र का दुश्मन अपलापी है ।।
मत दाता सोते रहे बंद कमरों में ।
गुंडों का यूँ सम्मान बढ़ा नगरों में ।।
मतदान पुण्य का मित्र धर्म पालक है ।
भ्रष्टाचारी का शत्रु लोभ सालक है ।।
आलस्य और अलगाव हमें मारेगा ।
जीतेगा दानव राज देश हारेगा ।।
आरक्षण पीछे ठेल रहा प्रतिभा को ।
बढ़ते भारत की तेज विकास विभा को ।।
हो जहां कहीं भी भ्रष्ट उसे टोको अब ।
संसद में ना आ जाये तुरत रोको सब ।।
- जसवीर सिंह हलधर, देहरादून