मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मेला पंडाल में आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

 
pic

utkarshexpress.com देवबंद -  मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मेला पंडाल में आयोजित अखिल भारतीय कवयित्री कवि सम्मेलन का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी विकास भटनागर ने किया।  दीप प्रज्ज्वलित  भाजपा नेता राकेश गांगुली ने  ओर सरस्वती माल्या अर्पण योगेश बिंदल ने किया । अध्यक्षता डॉ शोभा त्रिपाठी ने की । मुख्य अतिथि लघु उद्योग विभाग के मंडल अध्यक्ष अनुपम गुप्ता रहे 
प्रीति त्रिपाठी की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रिये तुम आ जाओ अब पास ..
या मुझको मधुमास दिला दो या दे दो वनवास
- स्वाति खुश्बू  नोएडा
पीडाओं का स्वर जागा है, मौन इशारा कर दूँगी, 
ताकते रहते जितने मुझको, सबको किनारा कर दूंगी।
तुझसे मिलना नियति है मेरी, तू सागर मैं हूँ नदिया, 
प्रतीक्षा के इन आँसू से,तुझको खारा कर दूंगी।।
- डॉक्टर शुभम त्यागी मेरठ  
जरा सा मुस्कुरा दो तुम तो मेरी शाम बन जाए,
कदम रख दो तो मेरा आशियां भी धाम बन जाए।
सिया के राम, मोहन राधिका जैसा परम पावन,
तुम्हारे नाम से जुड़ कर ये मेरा नाम बन जाए।
- प्रीति त्रिपाठी दिल्ली 

pic

इसी मिट्टी की ख़ातिर मैं रहूं क़ुर्बान लिखता है, 
मेरा भारत मेरा दिलबर है मेरी जान लिखता है। 
इसी मिट्टी में जीना है इसी मिट्टी में मर जाना, 
शहीदों का लहू सरहद पे हिंदुस्तान लिखता है।
- डॉ शोभा त्रिपाठी 
आग में हम विरह की जले जा रहे,
अश्क आँखों से अविरल बहे जा रहे।
हमको अपना कहोगे किसी रोज़ तुम,
बस इसी आस में हम जिये जा रहे।
- वंदना विशेष गुप्ता लखनऊ 
हो चुके सगर रघु अज दलीप,वो कुल सूरज वंशी चर्चित,
उस कुल में भगीरथ जन्मे,सुर नदी धरा लाए चर्चित। 
उस सूर्यवंश में कोशल में, राजा दशरथ के घर आए,
अवतरित हुए श्री राम जहां, हो गई अयोध्या यूँ परिचित ।
-शिल्पी सक्सेना बरेली 
इनके अलावा डॉक्टर अंजना कुमार कानपुर, मंजू जोहरी नजीबाबाद, तनुश्री नोएडा, मंजू शाक्य, शालू विश्वकर्मा गोरखपुर, दिल्ली आदि ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभम त्यागी  द्वारा किया गया
कार्यक्रम में अभय, कुणाल, रितेश धीमान, डॉ बी पी सिंह, चौधरी ओमपाल सिंह, अयूब बेग, राजवीर सिंह, रणवीर सिंह, योगेश, बिदल, विकास चौधरी, अरविंद धीमान, बलजीत सिंह, अर्पण, बिंदल, अंजय गर्ग, शिवम शर्मा, पवन धीमान, आदि शामिल है 
कार्यक्रम संयोजक गौरव विवेक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
 

Share this story