सदा याद रखना - सुनील गुप्ता
May 24, 2024, 21:50 IST

सदा याद रखना
किए उपकारों को !
कभी भूलना नहीं.......,
अपने संगी साथियों को !!1!!
साथ जो चले
कांधा मिलाए सदा !
उन्हें रखना याद......,
बसाए दिल में सदा !!2!!
भूल से कभी
नहीं उन्हें भूलाना !
अपने से बने.......,
उसे करते अवश्य रहना !!3!!
बना लो ज़िन्दगी का
सदैव एक उसूल !
जिनसे प्रेम पाया......,
उन्हें नहीं जाएं भूल !!4!!
कभी ना करें
व्यवहार बुरा यहाँ !
चाहें हो दुश्मन......,
भूलें ना फर्ज़ यहाँ !!5!!
है जीवन छोटासा
काहे करें अहम् !
दें मान सबको.....,
सदा निभाएं चलें स्वधर्म !!6!!
मन इच्छाएं त्यागें
करते चलें परहित !
स्वयं को भूलादें......,
सदैव रहें सेवामें रत !!7!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान