अमित ( कैप्टन अमित भारद्वाज) - सुनील गुप्ता

(1) " अ ", अपनी जान की परवाह किए बिना
जिसने ख़ूब लिया दुश्मनों से लोहा !
ऐसे थे कारगिल हीरो अमित भारद्वाज .,
जिसने सभी देशवासियों का दिल मोहा !!
(2) " मि ", मिटाके शत्रुओं का नामोनिशान
कारगिल पर विजयी तिरंगा फहराया !
"अमित", ने कर दी अपनी जान कुर्बान....,
पर, माँ का मस्तक कभी झुकने ना पाया !!
(3) " त ", तस्वीर बदल गयी पूरे कारगिल की
जबसे बहादुरों ने दुश्मनों को शिकस्त दी !
अमिट हो गए वीर सैनानी इतिहास में....,
जिन्होंने शौर्य से विजयी गाथा लिख दी !!
(4) " अमित ", अमित थे अपने कौल के पक्के
और देश सेवा में रहते थे सदा ही आगे !
कभी ना बैठे वो एक पल चैन से......,
रहे तत्पर शत्रुओं का नाश करने में आगे !!
(5) " अमित ", अमित बने रहेंगे सदा प्रेरणा के स्रोत
आओ उनकी अमिट याद में रक्तदान करें !
देश के वीर बहादुर सपूतों के लिए.....,
हम अपना थोड़ा सा रक्तदान करें !!
(6) "रहेंगे अमिट, सदा ही कैप्टन अमित ",
मातृभूमि के अग्रणी वीर सिपाही !
लिख दी जिसने अपनी शौर्य गाथा अमर.......,
आओ करें उसका वंदन नमन हम सभी !!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान