सज रहा अवध - डा० क्षमा कौशिक
Jan 19, 2024, 22:39 IST
सज रहा है अवध
सज रहा भवन प्रभु का
है उत्साहित हृदय
प्रतीक्षित अंतस सब का।
राम लला जब स्वयं
विराजेंगे निज गृह में
अनुपम पल होगा वह
हम सबके जीवन में।
पांच सदी के बाद
स्वयं के घर आयेंगे
सिंहासन पर बैठ
अमित शोभा पायेंगे।
कैसा हर्षोल्लास देश के
घर घर होगा
होगी फिर साकार दीवाली
उत्सव होगा।
- डा० क्षमा कौशिक, देहरादून