बाबा करुणा सागर - कालिका प्रसाद
Mon, 6 Mar 2023

तेरी भक्ति में शक्ति है बाबा,
तुम कृपालु और दयालु हो,
बाबा तुम करुणा का सागर हो,
तुम ही दीन दयालु हो भोलेनाथ।
जीवन का आधार तुम्हीं हो,
तुम्हारे दर्शन से दुःख हर जाते,
तुम ही धैर्य विनय देते हो,
तुम ही सुख शांति समृद्धि देते हो।
बाबा तुम ही वायु और तूफान हो,
तुम ही अग्नि और आकाश हो,
तुम्हें देवाधिदेव महादेव कहते है,
तुम ही सबका बेड़ा पार करते है।
तुम ही नदियां और सागर हो,
तुम ही क्षमा और यश देते हो,
तुम ही जीवन का तमस हरते हो,
तुम नित्य कैलाश में वास करते हो।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड