बाबा महादेव - कालिका प्रसाद
May 11, 2023, 22:33 IST

महादेव तुम दया के धाम
जो भी तुम्हारे द्वार पर आता,
उस पर तुम कृपा बरसाते
हे भोलेनाथ तुम्हें शत् शत् प्रणाम।
बाबा देवों में तुम महादेव हो
सिर पर गंगा मोक्ष दायिनी,
भक्ति से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हो
भोले शंकर तुम जग पालक हो।
बाबा तुम्हारे अनन्त नाम है
तुम्हारी महिमा अपरम्पार है,
तुम दुखियों का एक सहारा
बाबा तुम जग पालक हो।
मां पार्वती संग कैलाश निवास तुम्हारा
देवता भी नित तुम्हारी स्तुति गाते,
बेलपत्र तुम्हें अति प्रिय है
थोड़ी भक्ति से शीघ्र प्रसन्न हो जाते।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड