भाई दूज - सुनील गुप्ता
Nov 3, 2024, 22:41 IST
( 1 ) है प्यार
ये बड़ा अनमोल,
रिश्ता है ये सबसे करीब !
और चले स्नेह-प्रेम में, भाई-बहन बंधे..,
सदैव दुःख-सुख में, होते रहे शरीक !!
( 2 ) है रिश्ता
ये पवित्र दिव्य,
ईश्वर की बनायी, अनोखी जोड़ी !
और चले दोनों ही, संबंध दिल से निभाए.,
सदा हो, इस पावन रिश्ते की उम्र लंबी !!
( 3 ) है अतुलनीय
ये अप्रतिम रिश्ता,
जिसने कद्र करी, सौभाग्य खिलता चले !
आओ,इस पावन रिश्ते का सार महत्व समझें.,
और ताउम्र रिश्ते को, मन से निभाए चलें !!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान