छंद छटा - जसवीर सिंह हलधर
Jul 2, 2024, 22:08 IST

अर्थ तंत्र का सलीका ,राज योग का तरीका ,
ज्ञानवान योगियों की कुटिया में बंद है ।
चंद्र वंश का विकास , नंद वंश का विनाश ,
चाणक्य से साधुओं की चुटिया में नंद है ।।
चौहान को दिया दगा ,कहते हैं भाई सगा ,
दगाबाज राजा जय लुटिया में चंद है ।
प्रश्न पूछता है हिंद, कहां हैं कराची सिंध ,
जिन्ना में है मूल गांधी सुटिया में कंद है ।।
- जसवीर सिंह हलधर , देहरादून